Blogging Kaise Kare in Hindi Best Tips 2024
|हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि Blogging Kaise Kare. अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें इसके अलावा इस पोस्ट में ब्लॉग्गिंग के लिए क्या क्या जरुरी होता है और कैसे शुरू किया जाता है इन सभी चीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
Blogging Kaise Kare in Hindi
Blogging करने के लिए सबसे पहले आपको ये निश्चय करना जरुरी है कि आपको किस चीज में ज्यादा जानकारी और ज्यादा रूचि है. इसका मतलब ये है कि जिस चीज में आपको ज्यादा जानकारी और ज्यादा रूचि है तो आप उसपर ज्यादा आर्टिकल लिख सकते हैं. इसके अलावा ब्लॉग्गिंग में सक्सेस होने के लिए सबसे मूल मंत्र यही है कि आपको ज्यादा से ज्यादा लिखना आना चाहिए.
अगर आपको लिखना पसंद है और लिखना आता है तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए है. इसके अलावा आपको किसी के बातों में नहीं आना चाहिए जो भी आपको आता है उसी से सम्बंधित केटेगरी पर काम करना चाहिए. आप चाहें तो अलग-अलग ब्लॉग पर जाकर जानकारी ले सकते हैं लेकिन किसी का आर्टिकल copy नहीं करना चाहिए. जितना ज्यादा आप दुसरे के ब्लॉग पर जाकर पढेंगें उतना ज्यादा आपको जानकारी होगी.
Mobile se Blogging Kaise Kare
मोबाइल से आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं लेकिन आपको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है जैसे- ब्लॉग का डिजाईन करना, कीवर्ड रिसर्च करना, पोस्ट पब्लिश करना आदि.
लेकिन ऐसा नहीं है कि मोबाइल से ब्लॉग्गिंग नहीं किया जा सकता है. आप चाहे तो कर सकते हैं और बहुत से लोग कर भी रहे हैं. इसके अलावा अगर आप smartphone का यूज़ करके ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं तो इसका app भी install कर सकते हैं जैसे- Blogger, WordPress आदि.
Blogging ke Liye Kya Kya jaruri hai
ब्लॉग्गिंग के लिए सबसे पहले आपके पास लैपटॉप होना जरुरी है. इसके बाद आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए जो कि आजकल सभी के पास होता है. दोस्तों इन्टरनेट के लिए आप कोई भी रिचार्ज करवाते हैं तो लगभग सभी रिचार्ज में इन्टरनेट आपको मिल जाता है.
इसके बाद आपके पास ब्लॉग शुरू करने के लिए Domain Name होना चाहिए. Domain Name आपके ब्लॉग वेबसाइट का नाम होता है इसके अलावा आपके पास किसी कंपनी होस्टिंग भी होना चाहिए. Hosting का मतलब आपके वेबसाइट का जगह, जिस पर आपका ब्लॉग वेबसाइट store रहता है.
अच्छी कंपनी का होस्टिंग लेने के लिए आप हमें contact कर सकते हैं. हम आपको सस्ती और अच्छी वाली होस्टिंग दिला सकते हैं जिसके साथ Domain फ्री रहेगा. इसके अलावा दोस्तों आप चाहे तो बिना होस्टिंग के अपना ब्लॉग Blogger पर बना सकते हैं. लेकिन फिर भी मैं आपसे यही कहूँगा कि कम से कम एक Domain Name लेकर काम करना चाहिए.
Blogging Start Kaise Kare
अगर आप अपना ब्लॉग ब्लॉगर पर बना रहे हैं तो आप एक Domain name खरीद लीजिये. इसके बाद अपने ब्लॉगर ब्लॉग से उस डोमेन को कनेक्ट कर दीजिये. इसके बाद एक अच्छा सा थीम यूज़ करके अपने ब्लॉग पर काम करना शुरू कर दीजिये.
इसके अलावा अगर आप अपना ब्लॉग WordPress पर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए Domain और hosting दोनों खरीद लीजिये. इसके बाद इसमें भी एक अच्छा सा theme यूज़ करके अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाईन कर लीजिये. जब आपका ब्लॉग रेडी हो जाये तो इसके बाद आर्टिकल लिखना शुरू कीजिये.
हाई क्वालिटी का content लिखिए और अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया के माध्यम प्रमोट कीजिये. इससे आपका ब्लॉग जल्दी रैंक करने लगेगा और इससे आपको Google Adsense अप्रूवल भी जल्दी मिल जायेगा. इसके अलावा आप अपने ब्लॉग को जल्दी रैंक कराने के लिए अलग-अलग Search इंजन पर सबमिट कर सकते हैं जैसे- Google Search Console, Yahoo, Bing etc.
Important Point
दोस्तों अगर आप नए हैं तो आपको ब्लॉग्गिंग में सक्सेस होने के लिए एक या डेढ़ साल का समय देना चाहिए. क्योंकि 6 महिना या 1 साल आपको सीखने और समझने में लग जायेगा. और अगर आप सब कुछ जानते हैं तो आप अपने ब्लॉग को 3 से 6 महिना में High level पर ले जा सकते हैं.
तो दोस्तों आपने जाना Blogging Kaise Kare जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी. आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और उनकी मदद कर सकते हैं.
Thanks for Reading.