Bitcoin se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगें Bitcoin se Paise kaise kamaye जाते हैं. इसके अलावा इस पोस्ट में Bitcoin kya hai पूरी जानकारी दी जाएगी. अगर आप Bitcoin के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं.

Bitcoin se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Bitcoin से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं आप Bitcoin के माध्यम से अलग-अलग तरीके से पैसा कमा सकते हैं जैसे-

  • Bitcoin Trading- इसमें आप Bitcoin को खरीदते हैं और फिर उसे महंगे दामों पर बेंचते हैं. यह काम थोड़ा रिस्की है लेकिन अगर आप सही तरीके से काम करते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
  • Bitcoin Invesment- इसमें आप Bitcoin में पैसा लगाते हैं और उसे लम्बे समय तक होल्ड पर रखते हैं यानि कि आप अपने पास रखते हैं. इसके बाद जब आपके Bitcoin की कीमत बढती है तो आप उसे बेंचकर अच्छा पैसा कमाते हैं.
  • Bitcoin Lending- इसमें आप अपने Bitcoin को किसी दुसरे को उधार देते हैं और फिर ब्याज कमाते हैं. दोस्तों जैसा कि मैं आपको बता दूँ lending का मतलब उधार होता है. यह एक अच्छा तरीका है Bitcoin से पैसे कमाने के लिए, आप चाहे तो इस तरीके से पैसा कमा सकते हैं.
  • Bitcoin Gaming- इसमें आप Bitcoin कमाने के लिए गेम खेलते हैं जिससे आपको Bitcoin का कुछ हिस्सा मिलता रहता है. यह मजेदार काम है आप गेम के साथ Bitcoin भी कमा सकते हैं.
  • Bitcoin Serve- Bitcoin सर्वे और ऑफर में आप Bitcoin के लिए सर्वे पूरा करते हैं. इसमें भी आपको हर एक सर्वे पर Bitcoin का कुछ हिस्सा मिलता है. तो दोस्तों ये है Bitcoin से पैसे कमाने के कुछ तरीके, इसके अलावा भी बहुत से तरीके Bitcoin से पैसे कमाने के हैं.

Bitcoin se Paise Kaise Kamaye

Bitcoin Kya Hai

Bitcoin एक डिजिटल सिक्का है जो पीयर तो पीयर बिना किसी मीडिएटर के ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है. मतलब आप इसका लेन-देन एक-दुसरे के साथ कभी भी कर सकते हैं. यह एक डिस्ट्रीब्यूटर सिक्का है जिसका मतलब है कि यह किसी भी सरकार या संस्था द्वारा नहीं बनाया जाता है.

दोस्तों यह एक ऐसा सिक्का है जो सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध है मतलब आप इसे ऑनलाइन ही रिसीव कर सकते हैं और भेज सकते हैं. लेकिन यह आपके पैसे ही जितना काम करता है क्योंकि यह क्रिप्टोकरेंसी है. इसके अलावा अपना Bitcoin किसी भी करेंसी में चेंज कर सकते हैं और इसके साथ-साथ यह बहुत ही सुरक्षित है.

Bitcoin Kaise Kharide

Bitcoin खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Bitcoin वाली वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद अपना अकाउंट बनाना है क्योंकि बिना अकाउंट के आप Bitcoin नहीं खरीद सकते हैं. इन्टरनेट पर Bitcoin वाली वेबसाइट बहुत है जिन पर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं.

इस पोस्ट में मैं आपको Zebpay.com वेबसाइट के बारे में बताऊंगा. आप चाहें तो इस कंपनी का app भी playstore से डाउनलोड कर सकते हैं. चलिए अकाउंट बनाने के बारे में जान लेते हैं.

सबसे पहले इसके वेबसाइट पर आने के बाद आपको ऊपर कोने में Sign up पर क्लिक करना है. इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा इसमें आपको अपना नाम, email एड्रेस, मोबाइल नंबर और पासवर्ड भर लेना है. इसके बाद नीचे Sign up करना है.

अब आपके email एड्रेस और मोबाइल नंबर पर otp भेजा जाता है उसे यहाँ डालकर वेरीफाई कर लेना है. इसके बाद लास्ट में आपको अपने अकाउंट का KYC करना रहता है. आप आधार कार्ड, पैन कार्ड और पहचान पत्र के माध्यम से KYC कर सकते हैं. इसके बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से बन जाता है.

अब हम जानेंगें Bitcoin kaise kharide जाते हैं. सबसे पहले आपको अपने अकाउंट में लॉग इन हो जाना है इसके बाद आप अपने अकाउंट में देखेंगें तो आपको Buy का option मिल जायेगा. लेकिन इससे पहले आपको अपने अकाउंट में कुछ बैलेंस ऐड करना हैं.

बैलेंस ऐड करने के लिए आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और UPI (Paytm) जैसे सुविधा को यूज़ कर सकते हैं. बैलेंस ऐड करने के बाद Buy आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद अपना Bitcoin सेलेक्ट करके जितनी मात्रा आपको खरीदना है उतना भरें.

क्योंकि Bitcoin का price हमेशा लाखों में होता है. इसलिए बहुत से लोग Bitcoin का कुछ ही हिस्सा खरीदते हैं. इसके बाद आप आर्डर conform करें और पेमेंट कर दें. अब आपका Bitcoin आपके Zebpay वॉलेट में चला जायेगा. इस तरह से आप Bitcoin खरीद सकते हैं.

Bitcoin Kaise Beche

Bitcoin बेचने के लिए सबसे पहले आपको Zebpay अकाउंट में जाना है. इसके बाद आपको ऊपर में sell का option भी मिल जायेगा. इस पर क्लिक करके जितनी Bitcoin आप बेचना चाहते हैं उतना भरें. इसके बाद आर्डर conform करके sell पर क्लिक करना है.

अब आपका Bitcoin sell हो जायेगा और आपका पैसा आपके अकाउंट में आ जायेगा. लेकिन आप एक बात का ध्यान दें जब आपके Bitcoin का price बढ़ जाये तभी आपको बेचना चाहिए नहीं तो आपको नुक्सान हो सकता है.

FAQ: Bitcoin se Paise Kaise Kamaye

Q.1 क्या मैं Bitcoin को 100 रूपये में खरीद सकता है?

Ans.1 हाँ आप 100, 200 और 500 चाहें जितने का Bitcoin खरीद सकते हैं. लेकिन इतने में आपको 1 Bitcoin नहीं मिलेगा बल्कि Bitcoin का कुछ हिस्सा मिल जायेगा. जिसे आप अपने लेन-देन में खर्च कर सकते हैं.

Q.2 Bitcoin से कमाई कैसे होती है?

Ans.2 Bitcoin से आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं. लेकिन ज्यादातर लोग Bitcoin को खरीदकर रखते हैं और जब वो महँगा होता है तब उसे बेचकर पैसा कमाते हैं. आप भी इस तरह से कमा सकते हैं.

Q.3 Bitcoin कहाँ से ख़रीदे?

Ans.3 Bitcoin खरीदने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सी वेबसाइट और app हैं. लेकिन ज्यादातर लोग Zebpay वेबसाइट पर Bitcoin खरीदते और बेचते हैं और इसका app भी यूज़ करते हैं.

Important Point

Bitcoin खरीदने और बेचने से पहले आपको अच्छे से जानकारी लेना चाहिए. क्योंकि Bitcoin का price घटता और बढ़ता रहता है. जितना ज्यादा आप जानकारी लेंगें उतना सही तरीके से Bitcoin से पैसा कमा पायेंगें.

तो दोस्तों आपने क्या सीखा Bitcoin se paise kaise kamaye जाते हैं. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकरी आपको पसंद आई होगी. आप चाहें तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और उन्हें भी बता सकते हैं.

Thanks for Reading.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *