Amazon Par Shopping Kaise Kare 11 Best Tips

हेलो दोस्तों क्या आप जानते हैं कि Amazon Par Shopping Kaise Kare जाते है. अगर आप online कुछ खरीदना चाहते है और आपको ये नहीं पता कैसे ख़रीदा जाता है तो आप इस पोस्ट को Read करने के बाद आप किसी भी मार्किट से shopping कर सकते हैं.

Amazon Par Shopping Kaise Kare

Amazon पर Shopping करने के लिए सबसे पहले आपके पास Amazon Account होना जरुरी है. Amazon Account कैसे बनाते हैं आप हमारा अगला पोस्ट पढ़ सकते हैं. इसके बाद आपको Amazon.in के वेबसाइट पर जाना है. अब आपको अपने Amazon Account को Login करके रखना है. इसके बाद जब आप Amazon के वेबसाइट पर आ जाते हैं तो उसके HomePage पर आपको ढेर सारा offer दिखाई देता है.

जैसा कि आप यहाँ देख पायेंगे, हमेशा कुछ न कुछ ऑफर चलता रहता है. अगर आप इसके अलावा कुछ खरीदना चाहते हैं तो आपको ऊपर में सर्च बॉक्स का option दिखाई देगा. दोस्तों हम इसमें एक लैपटॉप सर्च कर लेते हैं. सर्च करने के लिए सर्च बॉक्स में Laptop लिखें इसके बाद सर्च के icon पर क्लिक करें. अब आपके सामने बहुत सारे लैपटॉप आ जायेंगें.

अब आपको इसमें से जो भी आपको पसंद हो आप उसका Details देख सकते हैं. Details देखने के लिए लैपटॉप के सामने अक्षर पर क्लिक करें. अब आप देखेंगें तो एक new window open होगा. जिसमे आप अपने लैपटॉप का Details देख सकते हैं.

अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Add to Cart पर क्लिक करना है. अब आपका Product आपके Account में save हो जायेगा. इसके बाद अब आपके सामने एक और नया page खुलेगा. आप image में देख सकते हैं.

Amazon Par Shopping kaise Kare-2

Amazon Par Order Kaise Book Kare-Step by Step

Step 1.सबसे पहले आपको इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए Procceed to Buy पर क्लिक करना है. जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक form खुलता है. जिसमें आपको सब चीज सही से भरना है. अगर आप इसमें कुछ गलत भरते हैं तो आपका order कहीं और पहुँच सकता है.

Step 2.इसके बाद आपको इस form में अपना नाम भरना है. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है जिससे आपका आर्डर आते समय आपसे contact किया जा सके. अब आपको अपने एरिया का Pincode भर लेना है. अगर आपको अपने एरिया का Pincode नहीं पता है तो आप अपने गाँव या शहर में किसी से भी पूँछ सकते हैं.

Step 3.अब आपको अपना Address Details में भरना है. इसके बाद आपको Town/ City में अपने जिले का नाम या अपने शहर का नाम भर सकते हैं. अब आपको अपने state का नाम भरना है जैसे-मेरा state उत्तर प्रदेश है तो मैं उत्तर प्रदेश भरूँगा. अगर आपका कोई और state है तो आप वहां का नाम भर सकते हैं.

Step 4.अब आपको ये select करना है कि आप अपना आर्डर घर पे चाहते हैं या ऑफिस में. अगर आप अपना आर्डर घर पे चाहते हैं तो आपको Home Delivery select करना है. अगर आप ऑफिस पर मगवाना चाहते है तो आपको office वाला option select करना है. अब आपको आगे बढ़ने के लिए continue पर Click करना है. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. आप image में देख सकते हैं.

Amazon Par Shopping kaise Kare-3

Step 5.इसमें आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ आपको continue पर क्लिक करना है. अब फिर एक नया page open होगा. जिसमे आपको Payment करना है. आप image में देख सकते हैं.

Amazon Par Shopping kaise Kare-4

Amazon Par Payment Kaise Kare

Step 6.सबसे पहले आपको ये choose करने की जरूरत है कि आप किस प्रकार Payment करना चाहते हैं. मतलब आप Payment Netbanking, Debit or Credit Card या Paytm से या फिर किस तरह से करना चाहते हैं. इसके अलावा अगर आप घर पर सामान पहुँचने के बाद payment करना चाहते हैं तो आप Cash on Delivery सेलेक्ट कीजिये.

इसके अलावा दोस्तों मैं आपको इसमें Debit Card से Payment करना बताऊंगा. और इसी तरह आप क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं.

Step 7.सबसे आपको Debit Card के option को टिक लगाना है. अब आपसे आपका नाम पूछा जायेगा.जो नाम आपके Debit Card पर लिखा है या आपके बैंक अकाउंट में Register है.

दोस्तों ध्यान देना, Debit Card को ATM Card भी कहा जाता है और कभी-कभी आपके Debit Card पर आपका नाम नहीं लिखा होता है इसलिए आपको अपने बैंक passbook पर जो नाम है आप वही नाम भर सकते हैं.

Step 8.अब आपको अपना Debit Card नंबर भरना है. ये भी आपके Debit Card पर लिखा होता है. अब आपको अपने Debit का Expiry Date select करना है. इसके बाद last में आपको अपने Debit Card का CVV नंबर भरना है.

Step 9.CVV नंबर भरने के लिए आप Debit Card के पीछे देख सकते हैं. यह सब भरने के बाद आपको Add to Card पर क्लिक करना है. अब आपका डेबिट कार्ड Add हो गया है. अब आपको continue पर क्लिक करना है. आप image में देख सकते हैं.

Amazon Par Shopping kaise Kare-5

Step 10.अब आपके सामने एक नया पेज open होगा. जिसमे आपसे पासवर्ड भरने के लिए कहा जायेगा. आप अपने Amazon Account का पासवर्ड भी डाल सकते है. इसके बाद अगर आपके सामने Remarks आये तो इसमें अपना  नाम भर सकते है.

Step 11.अब आपको अपना OTP कोड भरना है. OTP कोड को भरने के लिए आपके मोबाइल पर एक otp कोड भेजा जाता है उसे आपको भर कर Submit पर क्लिक कर देना है. इस प्रकार आपका order book हो जाता है. आपका order आने में लगभग एक हफ्ते का समय लेता है.

Amazon Par Shopping Karne Ke Fayde

अगर आप Amazon से कुछ खरीदते हैं तो आपको सस्ते-सस्ता और अच्छे से अच्छा सामान मिल जाता है. क्योंकि यहाँ कुछ न कुछ ऑफर चलता-रहता है. दोस्तों इसके अलावा भी आपका सामान आपके पास जल्दी पहुँच जाता है.

एक बार अगर आपने आर्डर कर दिया है और उसे Cancel करना चाहते हैं या उसी के जगह दूसरा सामान मगवाना चाहते हैं तो आप मंगवा सकते हैं. अगर आप अपना आर्डर cancel करते हैं तो आपका Payment थोडा समय लेकर वापस कर दिया जाता है.

Important Point

दोस्तों अगर आप कोई प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो आपको सबसे पहले प्रोडक्ट के Star Rating पर ध्यान देना चाहिए. इसके बाद थोड़ा नीचे जायेंगें तो Customer के Review और comments दिखाई देंगें. इसमें जो कस्टमर सामान पहले से मगाए रहते हैं उसके बारे अपना ओपिनियन शेयर करते हैं.

मतलब प्रोडक्ट अच्छा है या नहीं, इसके बारे में बताते हैं इसलिए ये सब आपको जरुर देखना चाहिए. इससे आप सामान आर्डर करते समय कभी धोखा नहीं खायेंगें और आपको हमेशा सामान अच्छा मिलेगा.

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि Amazon Par Shopping Kaise Kare जाते हैं.अगर फिर भी कोई Dout है तो आप हमें comment में पूँछ सकते हैं. तो दोस्तों finally मुझे उमीद है कि ये article आपके लिए काफी helpful रहा होगा.

Thanks for Reading.

Leave a Reply