हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Amazon Account Kaise Banaye जाते है. अगर आप Amazon वेबसाइट पर Shopping करना चाहते हैं और आपके पास Amazon Account नहीं है और Amazon Account बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप Continue पढ़ सकते हैं.
दोस्तों जैसा कि मैं आपको बता दूँ India में धीरे-धीरे सब कुछ Digital हो रहा है. आजकल ज्यादातर लोग Banking, loan insurance, shopping जहाँ तक सब कुछ online कर लेते हैं और internet के साथ बहुत सारे लोग जुड़ भी चुके हैं. इसलिए बड़ी-बड़ी Company अपने Customers को जितना ज्यादा हो सकता है उतना ज्यादा online सुविधा देने की कोशिश करते हैं और बहुत से बड़ी Company अपना online Business कर रही है.
Amazon Account Kaise Banaye
India में shopping करने के लिए Amazon और Flipkart सबसे ज्यादा Popular E-Commerce वेबसाइट है. अभी मैं आपको Amazon पर Account बनाना बताऊंगा. दोस्तों किसी वेबसाइट पर shopping करने के लिए आपको Account बनाना पड़ता है.
India में online shopping करने की बहुत सी site है लेकिन जो trusted site है आप उसी से खरीददारी करे जैसे-Amazon, Flipkart, Snapdeal etc. अगर आप Amazon से पैसे कमाना चाहते है तो आप Amazon se Paise Kaise Kamaye, ये पोस्ट पढ़ सकते हैं.
Amazon Par Account Kaise Banaye
Step 1.अगर आपके पास Smartphone है तो सबसे पहले आपको Playstore पर जाकर Amazon App Download कर लेना है और अगर आपके पास Laptop या Computer है तो सबसे पहले आपको Amazon.in के वेबसाइट पर जाना है. आप चाहे मोबाइल या लैपटॉप computer से Account बनाये सबका Same Proccess है.
Step 2.इसके बाद आपको Sign in पर क्लिक करना है या उसके नीचे New Customers? Start here लिखा होगा. अगर आप इस पर क्लिक करते हैं तो आप सीधा Sign up वाले form पर पहुँच जायेंगें.
Step 3.अगर आप Sign in पर क्लिक करते हैं तो आप Sign in वाले form पर पहुँच जायेंगे. यहाँ पर आप सबसे नीचे Create Amazon Account पर क्लिक करके Sign up वाले form पर पहुँच सकते हैं. आप image में देख सकते हैं.
Step 4.जब आपके सामने sign up वाला form खुल जाता है तो इसे आप भरकर अपना Amazon Account बना सकते हैं. तो चलिए form को भर लेते हैं. सबसे पहले आपको अपना नाम भरना है.
Step 5.इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है. अब आपको अपना email id भरना है आप चाहें तो email id भर सकते है या आप इसे खाली छोड़ सकते हैं क्योंकि यह optional है. इसके बाद आपको अपना एक पासवर्ड भरना है और इस पासवर्ड को याद रखना है. क्योंकि इसी पासवर्ड से आपको अपना Account login करना होता है.
Step 6.अब आपको continue पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक नया form खुलेगा. जिसमे आपको अपना Account Verify करने के लिए कहा जायेगा. Verify करने के लिए आपके मोबाइल या email id पर एक कोड भेजा जाता है जिसे आपको इस form में डाल के Verify पर क्लिक करना है.
Step 7.अब आपका Account बन गया है अब आप इसे login करके use कर सकते हैं. दोस्तों अब हम Account login करना जानेंगें.
Amazon Account Kaise Login Kare
Step 8.सबसे पहले आपको सब कुछ close कर देना है यानि कि बंद कर देना है. अब आपको फिर से Amazon.in के वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद आपको फिर से Hello के आगे Sign in पर क्लिक करना है.
Step 9.अब आपके सामने एक नया Page open होगा. जिसमे आपको अपना Email id या मोबाइल नंबर भरना होता है. इसके बाद जो पासवर्ड आपने बनाया था वो पासवर्ड आपको यहाँ भरना है. इसके बाद आपको Login in पर क्लिक करना है. अब आपका Account open हो जायेगा.
Step 10.अब आप अपने Account से कोई भी आर्डर book कर सकते हैं. अपना Account बंद करने के लिए आप Sign out पर क्लिक कर सकते हैं. आप image में देख सकते हैं.
Amazon Account ke Fayde
अगर आप Amazon में Account बनाते हैं तो आप यहाँ से कोई भी Product सस्ते से सस्ता और महंगे से महेगा खरीद सकते हैं. दोस्तों Amazon आपको Daily कुछ नया ऑफर देता है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं.
अगर आपने कोई भी Product आर्डर कर दिया है और वह Product आपको पसंद नहीं है तो आप उस आर्डर को Cancel भी कर सकते है. अगर आपको Amazon से अपने Product के बारे में कुछ शिकायत है तो आप Help section में जाकर chating, email और कॉल करके अपना शिकायत दर्ज करा सकते है.
वहां से आपकी पूरी मदद की जाती है. और जरूरत पड़ने पर आपका पूरा पैसा वापस भी किया जाता है. इसलिए यह सबसे Best Marketplace है और यह दुनिया में नम्बर वन है.
दोस्तों इस मार्किट से मैंने बहुत से product ख़रीदा है और जरुरत पड़ने पर मैंने इनसे हेल्प में Chating और कॉल करके बात भी की है और इन्होने हमारी पूरी मदद किया है. इस वजह से आप खुद समझ सकते है कि यह कितना helpful सर्विस है.
Important Point
दोस्तों जब आप अपना अकाउंट बनाने जायेंगें तो हो सकता है सिर्फ आपसे मोबाइल नंबर ही पूंछा जाये. क्योंकि आपके मोबाइल पर Otp भेजकर कर वेरीफाई करवा लिया जाता है. जिससे आपका अकाउंट बन जाता है.
तो दोस्तों अब आप जान गए होंगें कि Amazon Account Kaise Banaye जाते है और इसके क्या फायदे है. तो दोस्तों finally मुझे उमीद है कि ये Article आपको पसंद आई होगी. आप चाहें तो इस Article को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके आप हमारी मदद कर सकते हैं और इसी तरह के जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscibe कर सकते हैं.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Earn Money Online Read more