हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Ai Kya Hai. इसके अलावा इस पोस्ट में बताया जायेगा Ai कैसे काम करता है और इसे कैसे यूज़ किया जाता है. Ai के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.
Ai Kya Hai
Ai एक human made प्रोग्राम है. जिसकी लर्निंग, अंडर स्टैंडिंग और कैपिबिलिटी को बनाया जाता है. ये Chatbot में होता है, Search इंजन में होता है और इंडस्ट्री robot में होता है. ये डाटा को एनालाइज करने में मदद करता है. इसका पूरा नाम Artificial Intelligence है.
ये मल्टीप्ल फील्ड में काम करता है जैसे आप देखते होंगें आजकल बड़ी-बड़ी कंपनी भी Ai प्रोग्राम का सुविधा दे रहे हैं जिससे आपको किसी डाटा के बारे में जानने के लिए आसान हो जाता है. Ai एक ऐसा टूल है जो आपके हर एक काम में मदद कर सकता है. इसके अलावा Ai का टेक्नोलॉजी दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ रहा है.
यहाँ तक कि ये किसानों का भी बहुत मदद कर रहा है जैसे अगर आप Platntix app यूज़ कर रहे हैं तो आप इसकी मदद से पता लगा सकते है कि आपके फसल में कौन सा रोग लगा है. सिर्फ आपको अपने फसल का फोटो क्लिक करना है. इसके बाद scan करके बता देगा कि कौन सा रोग है और कौन सी दवा लगेगी. जिससे आप अपने फसल की लगी रोग को ठीक कर सकते है.
लेकिन Ai कितना ही बड़ा टूल क्यों हो जाये फिर भी इसमें कमी रहेगी. क्योंकि अगर आप कुछ खोजते हैं तो Google आपको वही दिखायेगा जो उसके पास फीड है और Ai वो भी दिखा देगा जो फीड नहीं है. मतलब Ai अपने आप डाटा बनाके दिखा देगा. जैसे अगर आप किसी न्यूज़ वेबसाइट पर गाना खोज रहे हैं तो Google आपको तभी दिखाएगा जब उस वेबसाइट पर गाना रहेगा.
और यही चीज Ai खुद से बनाके दिखा देगा. चाहे रहे या न रहे. अगर इसे आसान भाषा में समझें तो इसे पता ही नहीं है कि कौन सा डाटा इमानदारी का है और कौन सा चोरी का है. Ai टूल को सिर्फ डाटा से मतलब है.
Ai Kaise Kam Karta Hai
जब आप Ai पर किसी प्रकार का Question पूंछते हैं या किसी चीज के बारे में जानना चाहते हैं तो Ai कई जगह से डाटा को एनालाइज करके आपको डाटा दिखाता है. ये डाटा कितना शुद्ध होता है ये आप अपने अनुभव से जान सकते हैं. इसके अलावा लोग इसे अपने रूचि और काम के लिए यूज़ करते हैं. इसे कैसे यूज़ करते हैं चलिए जान लेते है.
Ai Kaise use Kare
अगर आप बिना रिकॉर्ड किये विडियो बनाना चाहते हैं तो आप Ai की मदद से बना सकते हैं. मार्किट में बहुत से Ai टूल उपलब्ध हैं जिनमें आपको सिर्फ अपना image अपलोड करना रहता है. और voice के लिए टेक्स्ट लिखना रहता है. इसके बाद Ai टूल अपने आप विडियो बना कर दे देता है.
अगर आपको किसी प्रकार का image चाहिए और कैमरा से क्लिक नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए भी मार्किट में बहुत से Ai टूल है जो आपको image बनाकर दे देंगें. इसमें सिर्फ आपको कुछ टेक्स्ट लिखना है. जैसे अगर आपको जंगल में शेर का फोटो चाहिए तो सिर्फ आपको लिखना है. इसके बाद आपका image ready हो जायेगा. इसके अलावा आप अपने image का बैकग्राउंड ai की मदद से एक क्लिक में बदल सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप एक राइटर है और किसी topic पर आर्टिकल चाहते हैं तो सिर्फ आपको Ai टूल में अपना topic लिखना है. इसके बाद एक मिनट में आपका आर्टिकल तैयार हो जायेगा. इसके अलावा अगर आप Developer है और किसी चीज का कोड चाहते हैं तो आप Ai की मदद से कुछ मिनटों में कोड बना सकते हैं.
ऐसे बहुत से चीजें हैं जो आप ai की मदद से कर सकते हैं. इसके अलावा आजकल फिल्मो में भी Ai की help से बनाया जा रहा है. ऐसे बहुत सी चीजें हैं जो आपके लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लेकिन Ai बहुत ही आसानी से कर देता है.
- Web Browser Kya Hai Top 5 Browser Tips
- Email id Kaise Banaye Top 12 Easy Tips
- WordPress Par Website Kaise Banaye Part-3.3 Easy Tips
Important Point
अगर आप Ai को यूज़ करते हैं तो आप अपने किसी भी सवालों का जबाब पा सकते हैं. या फिर अपने work में किसी भी प्रकार का मदद ले सकते हैं. आप इसे अपने हिसाब से यूज़ कर सकते हैं क्योंकि यह एक हिसाब से लर्निंग मशीन है. और आपको पता है जो इन्सान सोचता समझता है उस हिसाब से ये नहीं सोच समझ सकता है. आप चाहे तो Ai के जगह अभी भी Google के डाटा पर भरोशा कर सकते हैं.
दोस्तों अगर आप अपने बातों को ऑडियो file में चाहते हैं और खुद से बोलना नहीं चाहते हैं तो eleventlabs.io के वेबसाइट पर जाएँ. इसके बाद जो बोलना चाहते हैं उसे यहाँ लिख सकते हैं. इसके बाद यह Ai का टूल आपको ऑडियो file बनाकर दे देता है. तो दोस्तों आपने जाना Ai Kya Hai, Ai Kaise Kam Karta Hai और Ai को कैसे यूज़ किया जाता है. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी पसंद आई होगी.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Adsense Tips, Earn Money Online, Tips and Tricks etc. Read more