30 Simple but interesting science fact in Hindi
Table of Contents
Interesting science fact in Hindi – क्या आप जानते हैं की अंतरिक्ष में आप कुछ नहीं सुन सकते? क्या आप जानते हैं की चाँद पर पैरों के निशाँ क्यों नहीं मिटते? क्या आप जानते हैं की महिलाओं का दिल जादा तेज धड़कता है पुरुषों से?
जी हाँ इस पोस्ट में आपको ऐसे अचंभित कर देने वाले रोचक, मजेदार और आश्चर्यजनक science fact पढने को मिलेंगे जो simple हैं लेकिन interesting भी हैं. विज्ञान के रोचक तथ्य जो जनरल नॉलेज के भी काम आने वाले हैं. कुछ ऐसे साइंटिफिक रोचक तथ्य जिनके बारे में बहोत कम लोग जानते हैं.
Interesting science fact in Hindi | विज्ञान के रोचक तथ्य
यहाँ आपको 30 रोचक, मजेदार, दिमाग हिला देने वाले विज्ञान के तथ्य (science fact) पढने को मिलेंगे वो भी हमारी अपनी भाषा Hindi में. आखिर में आपको 30 science fact in Hindi की पीडीऍफ़ फाइल मिलेगा जिसे आप डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो विज्ञान से जुड़े 30 रोचक तथ्य.
#1. मानव शारीर की सबसे लम्बी कोशिका तंत्रिका कोशिका हैं जो हमारे शारीर में विभिन्न हिस्सों पर सूचनाओं को भेजने का काम करते हैं. ये 3 फिट तक लम्बे हो सकते हैं.
#2. क्या आप जानते हैं चूहों को भी गुदगुदी करने पर हंसी आती है?
#3. हम अंतरिक्ष में सुन नहीं सकते क्योंकि वहां हवा नहीं है.
#4. रेडिओ तरंगें एक सेकण्ड में पृथ्वी के सात चक्कर लगा सकती हैं.
#5. टमाटर में इंसानों की तुला में अधिक जीन पाया जाता है.
#6. अगर हवाई जाहज अंतरिक्ष में उड़ पाती तो उसे सूरज तक पहोचने में 20 साल लगते.
#7. चाँद पर हवा नहीं पाई जाती.
Also Read – 15 Interesting Facts About Science In Hindi
#8. पृथ्वी अपनी जगह पर 1000 माइल्स प्रति घंटे की गति से घुमती है लेकिन यह 67,000 माइल्स प्रति घंटे की गति से सूर्य का चक्कर लगाती है.
#9. पृथ्वी पर हर साल लगभग 10 लाख भूकंप आते हैं .
#10. काली मादा मकड़ियाँ सम्भोग के बाद अपने नर को खा जाती हैं.
#11. 1714 में, डच वैज्ञानिक और आविष्कारक डैनियल गैब्रियल फारेनहाइट ने पहला विश्वसनीय थर्मामीटर का आविष्कार किया था
#12. एबोला वायरस के संक्रमण से 5 में से 4 मनुष्यों की मौत हो जाती है.
#13. टेलीफ़ोन का आविष्कार ग्राहम बेल ने की थी .
#14. जिस दिन ग्राहम बेल को दफनाया गया था उस दिन श्रद्धांजलि के लिए पूरी अमेरिका की टेलीफोन प्रणाली को 1 मिनट के लिए बंद कर दिया गया था.
#15. Wilhelm Rontgen को भौतिकी का पहला नोबेल पुरष्कार दिया गया था X-RAYS की खोज के लिए.
#16. कुत्तों में गंध की समझ इंसानों की तुलना में 1000 गुना अधिक होती है.
#17. पुरुष हर सेकंड एक हज़ार सुक्राणु कोशिका (sperm cells) का निर्माण करते हैं और हर दिन लगभग 8 करोड़ 6 लाख शुक्राणु कोशिका का उत्पादन करते हैं.
#18. बुध और शुक्र ये 2 ऐसे ग्रह हैं जिनके पास अपना कोई चाँद मतलब उपग्रह नहीं है.
#19. शुक्र हमारे शोलर सिस्टम पर पाया जाने वला सबसे गर्म ग्रह है. ग्रीन हाउस प्रभाव के कारन ये गर्म रहता है.
#20. “J” एक ऐसा सब्द है जो आवर्त सारणी (periodic table) में नहीं है.
science fact in Hindi | विज्ञान के रोचक तथ्य
#21. गर्म पानी ठण्डे पानी की तुलना में जल्दी बर्फ बनती है. ऐसा हमेशा नहीं होता लेकिन वैज्ञानिक भी इसे सुलझा नहीं पाए हैं.
#22. एक साल में प्रकाश जितनी दूरी तय करती है उसे लाइट इयर कहा जाता है.
#23. सूर्य, पृथ्वी से लगभग 3 लाख 30 हज़ार गुना भारी है.
#24. एक बच्चे के DNA का 99.5 प्रतिशत उसके माता पिता का होता है.
#25. चाँद पर पैरों के निशान नहीं मिटते क्योंकि वहां हवा नहीं है.
#26. मानव शारीर में इतनी कार्बन होती है की उससे 9000 पेन्सिल बनाये जा सकते हैं.
#27. लार के बिना मनुष्य स्वाद नहीं पहचान सकता.
#28. महिलाओं का दिल (heart) पुरुषों की तुलना में तेजी से धड़कती है.
#29. अगर आप ऑक्टोपस को पसंद करते हैं तो वो आपको उससे भी ज्यादा पसंद करेंगे क्योंकि उनके पास तिन दिल (heart) होती है.
#30. हमारे शरीर में हर 3-4 सेकंड में लगभग 50 हज़ार कोशिकाएं मरती हैं और उनकी जगह नयी बनती हैं.
Also Read –Science fact in hindi |12 विज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य
Note – दोस्तो आपको interesting science fact in Hindi लेख कैसा लगा Comment करके जरूर बताएं और अगर इस लेख के बारे मे आपके मन मे कोई भी सवाल हो तो हमे Comment करके बताये और यदि आपके पास इस लेख से सबंधित कोई जानकारी हो तो हमे Mail कीजिये अगर आप इस लेख के बारे में हमे कोई सुझाव देना चाहते हो तो comment करके जरूर बताएं और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे
!हमारी वेबसाइट विजिट करने के लिए बहुत बहुत “धन्यवाद”
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करे और अपने दोस्तों को बताना न भूलें धन्यवाद!
तो आशा है आपको ये विज्ञान के रोचक तथ्य (Interesting science fact) पसंद आये होंगे. आपको ये विज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना भी न भूलें. अप्पको इस वेबसाइट पर ऐसे ही विज्ञान और टेक्नोलॉजी से जुड़े रोचक मजेदार और आश्चर्यजनक फैक्ट पड़ने को मिलेंगे तो उन्हें भी पढना मत भूलियेगा.